Last Updated:
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ के फाइव स्टार होटल में सगाई की. इस मौके पर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और आर्यन जुयाल भी मौजूद थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने जीवन में एक नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ लखनऊ में सगाई की. फाइव स्टार होटल द सेंट्रम में रिंकू और प्रिया के सगाई की रस्म अदा की गई.
रिंकू सिंह और प्रिया सिंह की दोस्त को अब एक नया और जन्म जन्म तक चलने वाले रिश्ते का नाम मिल गया है. दोनों ने परिवार वालों और खास मेहमानों की मौजूदगी में सगाई की.
रिंकू सिंह और प्रिया की सगाई में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे बड़े नाम शामिल थे. शहर के 5 स्टार होटल द सेंट्रम में सगाई के इस कार्यक्रम को रखा गया था.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के सगाई की चर्चा काफी दिनों से मीडिया में चल रही थी. 8 जून को तमाम फैंस को यह खुशखबरी मिली जब इंगेजमेंट की तस्वीरें सामने आई. दोनों के सगाई का वीडियो सामने आया है.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई का जो वीडियो सामने आया है उसमें स्टेज पर दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. जो रिंकू सिंह ने प्रिया को अंगुठी पहनाई तो वो बेहद भावुक हो गई और उनकी आंखों में खुशी से आंसू छलक गए.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में शामिल होने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश याव शामिल होने पहुंचे थे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर राम गोपाल, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला सहित भी मौजूद थे.