Site icon CricketPing

Shreyas Iyer Statement: RCB ने 18 साल बाद जीता IPL, कोहली की आंखों में आए आंसू.


Last Updated:

Shreyas Iyer Statement: आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल जीता तो पंजाब किंग्स का सपना टूट गया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ की जबकि विराट कोहली की मेहनत को पाटीदार ने सराहा.

आईपीएल फाइनल गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर

हाइलाइट्स

  • आरसीबी ने पंजाब को हराकर जीता आईपीएल 2025
  • खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर का बयान
  • क्रुणाल पंड्या का ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट- श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली: मुकाबले में कोई तभी जीत सकता है, जब कोई दूसरा हारे. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनी तो पंजाब किंग्स का 18 साल पुराना सपना चकनाचूर होकर ही ये संभव हो पाया. पूरी दुनिया चढ़ते सूरज को सलाम करती है. चैंपियन को याद रखती है. हारने वाले का तो कोई जिक्र भी नहीं करता. लेकिन यहां हम करेंगे.

पंजाब किंग्स भले ही आईपीएल नहीं जीत पाई, लेकिन टीम शेरों की तरह खेली. क्वालीफायर-2 में मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. फाइनल गंवाने के बाद पंजाब के कप्तान अय्यर ने कहा कि वह निराश जरूर हैं, लेकिन जिस तरह से फाइनल तक आए, उसका क्रेडिट हर एक खिलाड़ी को जाता है.

बकौल अय्यर, ‘हमने यहां जो आखिरी गेम खेला था, उसे देखते हुए मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि 200 रन ठीक थे. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. क्रुणाल ने शानदार प्रदर्शन किया, अपने अनुभव का इस्तेमाल किया, यही टर्निंग पॉइंट था. हमारी टीम के हर खिलाड़ी पर गर्व है, कई युवाओं का ये पहला सीजन था. उनकी निडरता अद्भुत थी. अभी काम अधूरा है. हम इसे अगले साल जीतेंगे. जिस तरह से हमने हर गेम में प्रदर्शन किया, वह सकारात्मक था.

जब आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने 18 साल के टीम के इंतजार के बाद कहा ‘ई साला कप नामडू’ (इस साल कप हमारा है) तो प्रशंसक खुशी से चीख उठे. लेकिन जब उन्होंने कहा, ‘इसके सबसे ज्यादा हकदार विराट कोहली हैं’ तो शोर कई गुना बढ़ गया.

पाटीदार ने कहा, ‘मेरे लिए यह खास है, विराट कोहली और सभी प्रशंसकों के लिए. जिन्होंने इतने साल तक टीम का साथ दिया, वे सभी इसके हकदार हैं. मेरे लिए यह बड़ा मौका है और मैने बहुत कुछ सीखा है. इसके हकदार सबसे ज्यादा विराट कोहली हैं.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

एक गलती और सब बर्बाद… हारकर बुरी तरह टूट गए अय्यर, बताया कहां फिसली ट्रॉफी



Source link

Exit mobile version