Last Updated:
The Bengal Files Movie Review: बंगाल में विभाजन के वक्त दिल दहलाने वाली सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी इस फिल्म को कश्मीर फाइल…और पढ़ें
द बंगाल फाइल्स को रिलीज होने से पहले ही विवादों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद आखिरकार फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो गई. ये मूवी नोआखली दंगे और डायरेक्ट एक्शन-डे की सच्चाई दिखाती है. अब इस फिल्म को भोपाल में कितने स्टार मिले, देखिए ये खास रिपोर्ट.
द बंगाल फाइल्स बॉलीवुड की रियल घटनाओं पर बनी फिल्म है, जिसका निर्देशन द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया है. देशभर में टीचर्स डे के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को अपने ओपनिंग पर मिला जुला रिस्पांस मिला है. पश्चिम बंगाल में 16 अगस्त 1946 को हुए दिल दहलाने वाले डायरेक्ट एक्शन डे पर बेस्ड है. जहां राजधानी भोपाल में फिल्म देखने अच्छी खासी संख्या में दर्शक थिएटर पर दिखे.
भोपालियों को पसंद आई फिल्म, दिए इतने स्टार
मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर की एक्टिंग ने डाल दी जान।
Local18 Rating: 3.7/5 ⭐
Release Date: 5/Sep/25
Duration: 3h 20m
Cast: Mithun Chakraborty, Anupam Kher, Pallavi Joshi, Simratt Kaur Randhawa, Govind Namdev
Director: Vivek Agnihotri
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें