Virat Kohli gives reaction on stampede: विराट कोहली ने RCB फैंस की मौत पर जताया दुख.


Last Updated:

विराट कोहली ने RCB की जीत के जश्न में भगदड़ से 11 फैंस की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “शब्दों की कमी, पूरी तरह से टूट गया.” अनुष्का शर्मा ने भी दिल टूटने वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी.

विराट कोहली ने आरसीबी की विक्ट्री परेड में हुई भगदड़ पर दी प्रतिक्रिया

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली ने भगदड़ में 11 फैंस की मौत पर दुख जताया.
  • RCB की जीत के जश्न में भगदड़ से 11 लोगों की मौत हुई.
  • अनुष्का शर्मा ने भी दिल टूटने वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में हुई 11 लोगों की मौत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दुखत घटना के बारे में बोलने के लिए उनको शब्द नहीं मिले, विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भगदड़ को लेकर जो पोस्ट किया उसमें लिखा, इस पर मेरे पास कहने को शब्द ही नहीं हैं. इस घटना ने मुझे अंदर से तोड़कर रख दिया.

विराट कोहली ने आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में मारे गए उनके फैंस की मौत पर “शब्दों की कमी” महसूस की. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. यह घटना बुधवार को फ्रेंचाइजी की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जीत का जश्न मनाने के दौरान हुई. बेंगलुरु में RCB के फैंस के लिए यह खास दिन एक बुरे सपने में बदल गया क्योंकि पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने में असफल रहे.





Source link

Leave a Comment