Site icon CricketPing

World Athletics Championships 2025: नीरज चोपड़ा के सामने बदला लेना का मौका, पाकिस्तानी नदीम से फिर होने जा रहा है सामना


Last Updated:

नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी अरशद नदीम की होगी टक्कर
नई दिल्ली. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के पास पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम से मिली हार का बदला चुकाने का मौका है. इस महीने के आखिर में टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दोनों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. नीरज चोपड़ा और नदीम फिर से पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल की तरह मुकाबले के लिए तैयार हैं.

मौजूदा विश्व चैंपियन चोपड़ा 13 से 21 सितंबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में 19 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. नदीम पाकिस्तान के एकमात्र एथलीट हैं. नदीम ने अगस्त 2024 में पेरिस में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ चोपड़ा को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. तब से दोनों प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेले हैं. पर अब एक साल से भी ज्यादा समय के बाद टोक्यो में उनका आमना-सामना होने वाला है. यह ओलंपिक और विश्व चैंपियन के बीच मुकाबला होगा.

27 साल के नीजर चोपड़ा पूर्व चैंपियन होने के नाते पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में वाइल्ड कार्ड से इंट्री हासिल कर चुके हैं. उन्होंने क्वालीफाइंग पीरियड के दौरान कई बार 85.50 मीटर का क्वालीफाइंग मानक भी पार किया है. वहीं 38 साल के नदीम ने मई में दक्षिण कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप में 86.40 मीटर के थ्रो के साथ क्वालीफाइंग मानक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता था. पेरिस ओलंपिक फाइनल के बाद नदीम ने एकमात्र इसी स्पर्धा में हिस्सा लिया है.

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की जुलाई में इंग्लैंड में पिंडली की मांसपेशी की सर्जरी हुई थी. विश्व चैंपियनशिप में पुरुष भाला फेंक क्वालीफाइंग राउंड 17 सितंबर को और फाइनल अगले दिन होगा. तीन अन्य भारतीय सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव भी टोक्यो में इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. इससे भारत के पुरुष भाला फेंक खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा होगी.

डायमंड लीग ट्रॉफी विजेता जर्मनी के जूलियन वेबर इस साल तीन बार 90 मीटर से ज्यादा थ्रो करने के बाद इस स्पर्धा में पसंदीदा दावेदार के रूप में उतरेंगे. चोपड़ा ने इस साल करियर में पहली बार 90 मीटर का थ्रो हासिल किया है. वह मई में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर के थ्रो से दूसरे स्थान पर रहे थे. दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, कीनिया के जूलियस येगो, त्रिनदाद एवं टोबैगो के केशोर्न वालकॉट जैसे एथलीट भी इसमें शामिल होंगे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homesports

नीरज चोपड़ा के पास बदला लेना का मौका, पाकिस्तानी अरशद नदीम से होगा सामना



Source link

Exit mobile version