Last Updated:
Revised High GST On These Cars: जीएसटी दरों में हुए बदलावों के बाद जहां कई चीजें सस्ती हो जाएंगी, वहीं टाटा की हैरियर और सफारी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. अगर इन्हें खरीदने का प्लान है तो 22 सितंबर के पहले ऐसा कर…और पढ़ें
मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जो वस्तुओं और सेवाओं के करों में बड़े बदलाव की घोषणा की थी, अब जीएसटी काउंसिल ने उसे मंजूरी दे दी है. अब वस्तुओं और सेवाओं पर पुराने चार जीएसटी स्लैब के बजाय केवल दो स्लैब (5% और 18%) ही लागू होंगे. वहीं, सिन और लग्ज़री प्रोडक्ट्स पर 40% जीएसटी दरें लागू की गई हैं. इसका असर ऑटो इंडस्ट्री पर भी पड़ेगा. आगामी 22 सितंबर से कार और मोटरसाइकिल की कीमतों में बदलाव होने वाला है. कुछ मोटरसाइकिलें सस्ती होंगी, जबकि कुछ गाड़ियों की कीमत बढ़ जाएगी.
इनकी बढ़ेगी कीमत
ऐसे में जिन्हें टाटा मोटर्स की सफारी या हैरियर लेनी हो, अगर वे नए जीएसटी लागू होने से पहले खरीदारी करते हैं तो उन्हें 2 से 3 लाख तक की बचत हो सकती है. क्योंकि 22 सितंबर के बाद टाटा मोटर्स की सफारी और हैरियर पर 28% का जीएसटी बढ़कर 40% लगने लगेगा. इसके बाद आम आदमी को खरीदना काफी मुश्किल हो जाएगा और बजट भी बढ़ जाएगा.
इन गाड़ियों में बढ़ा है जीएसटी
टाटा मोटर्स के कस्टमर एडवाइजर गुलशन कुमार मौर्या ने बताया कि नया जीएसटी लागू हो जाने के बाद जो भी ग्राहक टाटा की सफारी और हैरियर की गाड़ी की खरीदारी करेंगे उन्हें संभवतः 2 से 3 लाख रुपए तक अधिक देना पड़ सकता है, जिससे उनका बजट बढ़ जाएगा. क्योंकि यह गाड़ियां 1200 सीसी से ऊपर की कैटेगरी में आती हैं और 1200 सीसी से कम वाली गाड़ियों पर जीएसटी कम हुआ है, जबकि उससे ऊपर वाली गाड़ियों में वृद्धि कर दी गई है.
टाटा मोटर्स के कस्टमर एडवाइजर गुलशन कुमार मौर्या ने बताया कि नया जीएसटी लागू हो जाने के बाद जो भी ग्राहक टाटा की सफारी और हैरियर की गाड़ी की खरीदारी करेंगे उन्हें संभवतः 2 से 3 लाख रुपए तक अधिक देना पड़ सकता है, जिससे उनका बजट बढ़ जाएगा. क्योंकि यह गाड़ियां 1200 सीसी से ऊपर की कैटेगरी में आती हैं और 1200 सीसी से कम वाली गाड़ियों पर जीएसटी कम हुआ है, जबकि उससे ऊपर वाली गाड़ियों में वृद्धि कर दी गई है.
ऑन रोड क्या है कीमत
वर्तमान समय में मुजफ्फरपुर में सफारी गाड़ी ऑन-रोड आते-आते 18 लाख से लेकर 32 लाख तक अलग-अलग मॉडल में आती है. ऐसे में अभी इस पर 28% जीएसटी लगता है जो 22 सितंबर के बाद खरीदारी करने पर 40% हो जाएगा. वहीं, मुजफ्फरपुर में हैरियर 17 लाख से लेकर 31 लाख तक अलग-अलग मॉडल में आती है. ये सभी मॉडल पर निर्भर करता है कि किसकी कितनी कीमत होगी, लेकिन नए जीएसटी के बाद इनकी भी कीमत बढ़ जाएगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।