जमुई के हुनरबाजों को मंच देगा जिला प्रशासन, गिद्धौर महोत्सव में दिखाएं अपना टैलेंट, 20 सितंबर तक करें आवेदन


Last Updated:

गिद्धौर महोत्सव में हिस्सा लेने को इच्छुक कलाकारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक कलाकार तीन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. वे सीधे जिला पदाधिकारी जमुई को आवेदन भेज सकते हैं, या फिर ईमेल (dacojam…और पढ़ें

जमुई के हुनरबाजों को मंच देगा जिला प्रशासन, गिद्धौर महोत्सव में दिखाएं टैलेंटजमुई में कलाकारों को मिलने वाला है मौका
जमुई. अगर आप कलाकार हैं और आप में कोई हुनर है तो आप अपने हुनर को आजमा सकते हैं. जमुई जिले में जिला प्रशासन द्वारा कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है. दरअसल जमुई जिले में आगामी दिनों में गिद्धौर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्थानीय कलाकार हिस्सा ले सकते हैं. जानकारी देते हुए जमुई जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा. इस आयोजन में राज्य स्तर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. महोत्सव के दौरान लोकगीत, समूह लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत और रंगमंच की विशेष प्रस्तुतियां होंगी. इस मंच के जरिए स्थानीय कलाकारों को भी पहचान बनाने और अपने हुनर को बड़े स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा.

यहां जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
डीएम ने बताया कि गिद्धौर महोत्सव में हिस्सा लेने को इच्छुक कलाकारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक कलाकार तीन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. वे सीधे जिला पदाधिकारी जमुई को आवेदन भेज सकते हैं, या फिर ईमेल (dacojamui@gmail.com) के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा पंजीकृत डाक, कूरियर या स्वयं जाकर जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता है. आवेदन में कलाकारों को विस्तृत विवरण देना अनिवार्य होगा. इसमें जीवनवृत्त, अनुभव प्रमाण और पूर्व प्रस्तुतियों के फोटो या वीडियो शामिल करना आवश्यक है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2025 तय की गई है. देर से पहुंचे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

यहां जानिए, कैसे किया जाएगा कलाकारों का चयन
जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि आवेदन पर निर्णय जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा लिया जाएगा. समिति सभी आवेदनों की गहन समीक्षा करेगी और उसका निर्णय अंतिम होगा. चयनित कलाकारों को गिद्धौर महोत्सव में मंच दिया जाएगा. जिला प्रशासन का कहना है कि यह महोत्सव केवल मनोरंजन का साधन नहीं होगा, बल्कि स्थानीय परंपरा और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें अपनी कला को निखारने का अवसर मिलता है. महोत्सव से जिले की सांस्कृतिक पहचान को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebihar

जमुई के हुनरबाजों को मंच देगा जिला प्रशासन, गिद्धौर महोत्सव में दिखाएं टैलेंट



Source link

Leave a Comment