Last Updated:
Jaipur Building Collapse News: जयपुर के सुभाष चौक इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक जर्जर भवन अचानक ढह गया. हादसे में सात लोग मलबे में दब गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गं…और पढ़ें

मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. टीमों ने मलबे से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल लोगों की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है. हादसे की वजह से आसपास का इलाका गमगीन और दहशत में है.
बताया जा रहा है सात लोग मलबे में दब गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे के बाद नगर निगम और हैरिटेज प्रशासन की इस मामले में लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि लंबे समय से यह मकान जर्जर हालत में था और बारिश के दौरान इसकी हालत और बिगड़ी थी, लेकिन किसी ने समय रहते इसका निरीक्षण नहीं किया और न ही कोई सुधार कार्य किया गया. इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है ताकि मलबे में फंसे अन्य लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके.
प्रशासन ने आस-पास के इलाके को खाली करवा दिया है ताकि और कोई नुकसान न हो. लगातार बारिश के कारण ही मकान की संरचना और कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. मकान में किराए पर रह रहे परिवार इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों और प्रशासन की टीमें मलबा हटाने में लगी हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है जयपुर में परकोटे क्षेत्र में करीब 50 ऐसी इमारतों को नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन लोग अभी भी असुरक्षित भवनों में रहने को मजबूर हैं.