Last Updated:
हरारे में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 80 रन पर ऑल आउट कर 14.2 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की. सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस ने शानदार गेंदबाजी की. सीरीज 1-1 से बराबर हुई.
नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने शनिवार को हरारे में गजब का खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम मेजबान ने महज 80 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 14.2 ओवर में जीत हासिल की. 34 बॉल रहते 5 विकेट के नुकसान पर टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. पहले मैच में श्रीलंका ने पांच रन से जीत दर्ज की थी, जिससे तीसरे और अंतिम मैच में सीरीज का फैसला होगा.
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा, “यह सभी के लिए राहत की बात है. हम हार से थोड़े निराश थे, हम करीब आ रहे थे लेकिन जीत नहीं पा रहे थे. आज की खूबसूरती यह थी कि हम सटीक थे. उम्मीद है कि प्रदर्शन और बेहतर होते रहेंगे. हमने निराशाओं के बावजूद घबराहट नहीं दिखाई. उम्मीद है कि यह जीत हमें विश्वास दिलाएगी.”
We level the series. 🙌