Telangana: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के एक 36 वर्षीय खाद की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी तीन मासूम संतानों की हत्या कर दी है. हत्या के बाद शख्स ने उनके शवों को आग के हवाले कर दिया और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, यह अंदेशा जताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच के वैवाहिक विवाद के कारण ही यह दर्दनाक घटना हुई है.
मृतक और बच्चों की पहचान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मृतक की पहचान जी. वेंकटेश्वरलु (36 वर्ष), निवासी पेड्डाबोइनपल्ली गांव, जिला प्रकाशम (आंध्र प्रदेश) के रूप में की है. वहीं, उनके बच्चों की पहचान कुछ इस प्रकार है:
– मोक्षिता (8 वर्ष)
– वरषिणी (6 वर्ष)
– शिव धर्मा (4 वर्ष)
पत्नी पर था अवैध संबंध का शक
दरअसल, 30 अगस्त की शाम को वेंकटेश्वरलु का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह बाइक पर अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकला गया. वह अपना मोबाइल फोन भी बंद करके चला गया था और साथ ही उसने अपनी पत्नी को भी कुछ नहीं बताया. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध बताया जा रहा है, जिसको लेकर पति को पत्नी पर शक था.
हाालंकि, घंटों बीतने के बाद भी जब वह बच्चों संग घर नहीं लौटे, तो पत्नी ने येर्रागोंडापालेम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चारों की तलाश शुरू की.
CCTV और कॉल रिकॉर्ड से मिली जानकारी
जांच के दौरान पुलिस ने वेंकटेश्वरलु की लोकेशन कॉल रिकॉर्ड और CCTV फुटेज के आधार पर ट्रैक की, जिसके तहत 30 अगस्त की रात वह तीनों बच्चों के साथ स्रीशैलम के पास डोमालापेंटा के एक लॉज में रुका था. हालांकि, अगले ही दिन वह सुबह करीब 7:30 बजे बच्चों को लॉज से लेकर निकल गया. इसके लगभग एक घंटे बाद वह हाजीपुर (तेलंगाना) की CCTV में बाइक पर बच्चों और एक पेट्रोल कैन के साथ दिखा, लेकिन हाजीपुर से 7 किमी आगे वेल्तूर के CCTV में वह केवल अपनी बड़ी बेटी के साथ दिखाई दिया. बाकी दो बच्चे उसके साथ नहीं थे.
शवों की बरामदगी
वहीं, 3 सितंबर की शाम को पेड्डापुर गांव के पास स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में एक आदमी का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. यह शव वेंकटेश्वरलु का ही था. उसके पास से बाइक, कीटनाशक की बोतल और खाली पेट्रोल कैन भी मिला. तलाशी के दौरान, पुलिस को स्रीशैलम-हैदराबाद हाईवे के पास सूर्या ठंडा के एक बाग में दो छोटे बच्चों (वरषिणी और शिव धर्मा) के जले हुए शव मिले. जबकि, बड़ी बेटी मोक्षिता का अधजला शव पुलिस को 30 किमी दूर ठंडा गांव के पास मिला.
पुलिस की जांच और बयान
नागरकुरनूल के एसपी वैभव गायकवाड़ ने कहा, “बच्चों के शव पूरी तरह जल चुके थे. अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें जिंदा जलाया गया या पहले मारकर जलाया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई पता चल सकेगी.”
पुलिस ने वेंकटेश्वरलु का शव उसके परिवार को सौंप दिया है. वहीं, बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कलवकुर्थी और आचंपेट सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित रखा गया है. तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अब इस पूरे मामले की आगे की जांच आंध्र प्रदेश पुलिस को सौंपी जाएगी.