Last Updated:
Panchkula Rains: पंचकूला में मूसलाधार बारिश से सतलुज पब्लिक स्कूल के पास स्कॉर्पियो पर पेड़ गिरा, 4-5 बच्चे घायल हुए. सुखना लेक के फ्लैट गेट खुले, घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ा.

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में लगातार मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर साढ़े बारह बजे तक बारिश होती रही. वहीं, सेक्टर 4 में सतलुज पब्लिक स्कूल के पास एक बड़ा हादसा उस समय हुआ, जब स्कूली बच्चों की गाड़ी के ऊपर पेड़ गिर गया और इस हादसे में गाड़ी में सवार 4 से 5 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने बताया कि बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और सभी सुरक्षित हैं.
इसी बीच, पंचकूला-शिमला हाईवे पर सेक्टर 4 के पास स्लिप रोड में भी एक पेड़ गिर गया. NHAI की टीम ने जेसीबी की मदद से पेड़ को सड़क से हटाने का काम शुरू किया और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
लगातार हो रही भारी बारिश से पंचकूला के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. सुखना लेक के फ्लैट गेट खोलने के बाद सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में भी पानी घुस गया है.
बारिश के कारण पंचकूला शहर में स्कूल खुले हुए थे, जबकि अन्य जगह बंद थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से प्रशासन ने एहतियातन सुबह 10 बजे जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. इस बीच, घग्गर नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है जो प्रशासन और लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लगातार बारिश से स्थिति और गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है.
उधर, भारी बारिश के चलते सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने से पंचकूला से सटे जीरकपुर के बलटाना चौक में नाली ओवरफ्लो हो गई और बलटाना चौकी भी पानी में डूब गई है. इस पानी चौक से ऊपर बहने के चलते पूरा एरिया अलर्ट पर कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से सतर्क किया गया है, इस दौरान भारी नुकसान होने की भी रिपोर्ट सामने आई है.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें