Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
पशुपालन विभाग की कुल 99 एकड़ जमीन की जांच की गई. इसमें से करीब 6 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे पाए गए. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस जमीन पर सिर्फ झोपड़ियां या छोटे-छोटे निर्माण ही नहीं, बल्कि 40 पक्के मकान, 30 दुकानें, एक पेट्रोल पंप और एक स्कूल भी बना हुआ मिला.
September 4, 2025 08:54 IST
रीवा के न्यायधीश को मिला धमकी भरा पत्र
रीवा जिले के त्योंथर न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि अगर जिंदा रहना है तो पैसा देना पड़ेगा. पत्र में 5 अरब रुपये की फिरौती मांगी गई है. यह धमकी भरा पत्र न्यायाधीश मोहनी भदौरिया को पोस्ट ऑफिस से मिला है. पत्र में खुद को डकैत हनुमान का साथी बताया गया है. न्यायाधीश ने सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अब सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. पत्र में लिखा गया है कि 1 सितंबर की शाम को बरगढ़ के जंगल में फिरौती की रकम लाने की धमकी दी गई थी.
September 4, 2025 07:25 IST
Gwalior News: लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, अबतक 51 मरीज संक्रमित
डेंगू का असर बढ़ता जा रहा है. एक 6 साल के बच्चे सहित 4 लोगों को डेंगू से प्रभावित पाया गया है. हाल ही में 42 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 4 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अतिरिक्त, 1 अगस्त से अब तक कुल 51 मरीजों में डेंगू का संक्रमण पाया गया है.
September 4, 2025 07:22 IST
महिला को ऑनलाइन शॉपिंग पड़ी महंगी, हुई ठगी का शिकार
एक महिला को ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ठगी का शिकार होना पड़ा, जिसमें 15 लाख 50 हज़ार रुपये की धोखाधड़ी हुई. महिला ने इंटरनेट पर कपड़े खरीदे थे और रिटर्न करने के लिए एक फर्जी नंबर पर संपर्क किया. ठगों ने बैंक डिटेल पूछकर उसके खाते से 15 लाख रुपये निकाल लिए. सायबर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.