Last Updated:
Rampur Latest News: रामपुर में अब्दुल्ला आजम और फसाहत अली खान शानू को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में 2019 के मामले में बरी किया, सलीम कासिम की ट्रायल के दौरान मृत्यु हो गई.
यह मामला वर्ष 2019 का है, जब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने अब्दुल्ला आज़म समेत तीन लोगों के खिलाफ गंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एफआईआर में फैसल खां ने आरोप लगाया था कि वह आजम खां के राजनीतिक विरोधी हैं और उनके खिलाफ कई मामलों में लगातार शिकायतें कर रहे हैं. फैसल खां का कहना था कि उन्होंने जौहर ट्रस्ट द्वारा किसानों की जमीन पर कब्जा और यतीमखाना बस्ती को उजाड़ने जैसे मुद्दों को लेकर राज्यपाल से लेकर शासन स्तर तक कई शिकायतें की थीं. इसी वजह से आजम खां, अब्दुल्ला और उनके समर्थक उन्हें निशाना बना रहे थे. आरोप था कि उन्हें लगातार रास्ते में रोककर धमकाया जा रहा था और सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही थीं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.