मेटा अलर्ट बना फरिश्ता, आत्महत्या से पहले बरेली के 23 वर्षीय युवक को मिली जिंदगी


Last Updated:

Lucknow Meta Alert News. एक छोटी सी मदद, एक संवेदनशील बातचीत किसी की जिंदगी बचा सकता है. मेटा अलर्ट के चलते बरेली के एक युवक की जान बच गई.

23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या संबंधी पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली थी.
लखनऊ. तकनीक और त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर एक मासूम जिंदगी बचा ली. बरेली में 23 वर्षीय युवक आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इंस्टाग्राम पर डाली गई उसकी पोस्ट को मेटा कंपनी ने समय रहते पकड़ लिया. कंपनी की ओर से मिले अलर्ट के बाद यूपी पुलिस ने फुर्ती दिखाई और महज 10 मिनट में मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचा ली. युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और आर्थिक तंगी से परेशान होकर मौत को गले लगाने की सोच रहा था.

इंस्टाग्राम पोस्ट से खुला राज

4 सितंबर की रात 11:33 बजे मेटा कंपनी ने यूपी डीजीपी मुख्यालय को अलर्ट भेजा. अलर्ट में बताया गया कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट डाली है. पोस्ट में उसने लिखा था कि वह रेल की पटरी पर बैठा है और अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है. डीजीपी कार्यालय ने तुरंत पोस्ट से जुड़े मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करवाई. लोकेशन बरेली जिले की निकली और तत्काल वहां की पुलिस को सूचना दी गई.

10 मिनट में पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही बरेली पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई. मात्र 10 मिनट में पुलिस रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, जहां युवक मौत को गले लगाने की तैयारी में बैठा था. पुलिस ने उससे बातचीत की, समझाया और किसी तरह उसे आत्महत्या करने से रोक लिया.

आर्थिक तंगी बनी वजह

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. उसकी कोई आय का स्रोत नहीं है और परिवार से ही आर्थिक मदद लेनी पड़ती है. लगातार आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव की वजह से उसने यह कदम उठाने की ठानी थी. हालांकि पुलिस के समय रहते पहुंचने से उसकी जिंदगी बच गई.

हजारों जिंदगियां बचा चुका मेटा अलर्ट

इस मामले के साथ ही एक बार फिर यह साबित हुआ कि तकनीक और पुलिस की तत्परता कितनी अहम है. आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2025 तक मेटा अलर्ट के जरिए यूपी पुलिस अब तक 1335 लोगों को आत्महत्या करने से रोक चुकी है. यह संख्या बताती है कि सोशल मीडिया कंपनियों और पुलिस का संयुक्त प्रयास हजारों परिवारों को टूटने से बचा रहा है.

authorimg

Abhijeet Chauhan

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

मेटा अलर्ट बना फरिश्ता, आत्महत्या से पहले 23 वर्षीय युवक को मिली जिंदगी



Source link

Leave a Comment