Last Updated:
डायरेक्टर रजनीश घई ने फरहान अख्तर स्टारर ‘120 बहादुर’ के अनोखे क्लाइमैक्स सीन पर खुलकर बात की. फिल्म में फरहान अख्तर ने शैतान सिंह का रोल निभाया है.

रजनीश कहते हैं, ‘फिल्म का स्केल बहुत ही बड़ा है. जरा सोचिए, 14,000 फीट की ऊंचाई पर 600 लोगों के क्रू के साथ शूटिंग करना. जहां शूट में इस्तेमाल होने वाले बड़े-बड़े उपकरण जैसे क्रेन, लाइटिंग ट्रक, हथियार और सैकड़ों एक्स्ट्रा कलाकार, उस बेहद मुश्किल हालातों में काम कर रहे थे. कभी-कभी, हम रात में माइनस 8 डिग्री में भी शूटिंग कर रहे थे. यह शानदार था, लेकिन हर कोई जम रहा था; पर जितना काम हमने पूरा किया वह सच में कमाल था. रजनीश ने आगे समझाते हुए कहा, ‘आप खुद सोचिए: 120 भारतीय सैनिक, 3000 चीनी सैनिकों से हिमालय में लड़ रहे हैं. तो भला इसमें भव्यता क्यों नहीं होगी? लद्दाख में खड़े होकर ही हम इतना छोटा महसूस करते हैं और कोई भी कैमरा लेंस उस खूबसूरती को पूरी तरह से नहीं कैद कर सकता जो हमारी आंखें देखती हैं.’
रजनीश ने आगे कहा, ‘फिल्म के एक्शन, धमाके, हाथ से लड़ी गई लड़ाई और वॉर के सीक्वेंस एक बहुत बड़े कैनवास पर फिल्माए गए हैं. हमने लगभग 35 मिनट लंबा क्लाइमेक्स शूट किया है. मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी ने ऐसा कुछ करने की कोशिश की है. सबसे जरूरी बात यह है कि हमारा वॉर सीन बिलकुल असली लगता है. एकदम असली. मैं ऐसी फिल्में नहीं बनाना चाहता जो गुरुत्वाकर्षण के नियमों को तोड़ें. मैं चाहता हूं कि लोग विश्वास करें कि यह लड़ाई सच में हुई थी और वे महसूस करें कि वे उस वॉर के बीच में हैं. हमने असली बर्फीले तूफानों को दिखाने के लिए इंग्लैंड से ऐसे स्नो स्पेशलिस्ट को भी बुलाया, जिन्होंने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम किया था. क्योंकि असली लड़ाई 17,000 फीट की ऊंचाई पर, माइनस 24 डिग्री में, बर्फीले तूफानों के बीच हुई थी, इसलिए असलियत हमारे लिए सबसे अहम थी.’
रजनीश घई ने किया है डायरेक्ट
फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर हाल में रिलीज किया गया है, जो साहस की उस महागाथा की एक दमदार झलक पेश करता है जिसे यह फिल्म दिखाएगी. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म 1962 के रेजांग ला वॉर के दौरान 120 भारतीय सैनिकों की वीर गाथा बताती है, जो इतिहास के सबसे बहादुर आखिरी वॉर में से एक माना जाता है. फिल्म को रजनीश ‘रेजी’ घई ने डायरेक्ट किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है. यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन है. फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें