हिमाचल की 7.70 लाख महिलाओं को अब भी इंतजार! सुक्खू सरकार से कितनी महिलाओं को मिले 1500-1500 रुपये? जानिये


शिमला. हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के सबसे चर्चित चुनावी गारंटी इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना में प्रदेश के लाखों महिलाओं को अब भी 1500-1500 रुपये का इंतजार है. सुक्खू सरकार के 32 माह के कार्यकाल में अब तक प्रदेश में 35 हजार से अधिक महिलाओं को ही योजना का लाभ मिला है और ऐसे में अब भी प्रदेश की साढ़े सात लाख से अधिक महिलाएं इस योजना के लाभ का इंतजार कर रही हैं. उधर, विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान सीएम सुक्खू ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना की जानकारी सामने रखी.

दरअसल, बंजार से भाजपा विधायक ने सरकार से पूछा था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कितनी महिला को योजना का लभा दिया गया है.  सीएम सुक्खू ने बताया कि अब तक प्रदेश में 35687 महिलाओं को इंदिरा गांधी सुख सुख सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया है.  विधायक सुरेंद्र शौरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सरकार ने सदन में यह जानकारी दी. राज्य सरकार ने बताया कि 18-59 आयु वर्ग की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 प्रतिमाह प्राथमिकता और बजट उपलब्धता के आधार पर दिया गया है.

बंजार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,702 महिलाओं को राशि प्रदान की गई है. सरकार ने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं की सूची सक्षम अधिकारी से प्राप्त होने पर बजट उपलब्धता व प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कर राशि प्रदान की जाएगी.

 ‘प्यारी बहना इंदिरा गांधी योजना’ के आंकड़े जारी

सुक्खॉ सरकार ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक हजारों महिलाएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं. इसमें बिलासपुर जिले की 3,254 महिलाओं को 1 करोड़ 46 लाख 43 हजार रुपये की राशि बांटी गई है.  मंडी की 3,187 महिलाओं को 1 करोड़ 43 लाख 41 हजार 500 रुपये मिले. सिरमौर की 4,128 महिलाओं को 1 करोड़ 85 लाख 76 हजार रुपये की राशि दी गई. कुल्लू की 4,283 महिलाओं को 1 करोड़ 92 लाख 73 हजार 500 रुपये का लाभ मिला. शिमला की 5,249 महिलाओं को 3 करोड़ 49 लाख 20 हजार रुपये दिए गए. किन्नौर की 309 महिलाओं को 13 लाख 90 हजार 500 रुपये की राशि वितरित की गई. सोलन की 591 महिलाओं को 26 लाख 59 हजार 500 रुपये और कांगड़ा की 2,233 महिलाओं को 1 करोड़ 4 लाख 85 हजार रुपये का लाभ दिया गया.

इसी तरह सीएम सुक्खू के गृहजिले में हमीरपुर की 723 महिलाओं को 32 लाख 53 हजार 500 रुपये की राशि मिली. चंबा की 3,279 महिलाओं को 1 करोड़ 47 लाख 55 हजार 500 रुपये का लाभ दिया गया. उधर, लाहौल-स्पीति की 1,171 महिलाओं को 2 करोड़ 10 लाख 78 हजार रुपये दिए गए. ऊना जिले की 7,280 महिलाओं को 3 करोड़ 27 लाख रुपये का भुगतान किया गया. कुल मिलाकर प्रदेश की 35,687 महिलाओं को इस योजना के तहत अब तक 18 करोड़ 32 लाख 71 हजार 500 रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है.

बीते सत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने क्या बताया था

बीते विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री और समाजिक कल्याण मंत्री धनी राम ने बताय़ा कि था कि इस योजना के तहत सरकार ने करीब 44 हजार आवेदन स्वीकार किए हैं. उस दौरान मंडी की महिला से यह राशि सरकार ने वापस भी ली थी. नवंबर 2024 के शीत सत्र में मंत्री ने बताया था कि योजना के तहत कुल 8,0,8045 महिलाओं ने आवेदन किए हैं. इसमें 44,924 महिलाओं के आवेदन स्वीकार किए गए थे. सरकार की तरफ से इस योजना को लेकर नियम भी बदले गए थे औऱ पहले तहसील स्तर पर आवेदन करना होता था. लेकिन अब पंचायतों के माध्यम से आवेदन मांगने की बातें कहीं गई थी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में साल 2011 की जनगणना के अनुसार, 33,82,729 महिलाएं हैं.

कांग्रेस की चुनावी गारंटी थी

अहम बात है कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 18 से 59 साल की हर महिला को 1500 रुपये देने का ऐलान किया था. इस योजना में करीब 900 करोड़ रुपये का खर्च सरकार पर पड़ना था. लेकिन सुक्खू सरकार इस योजना को पूरी तरह से लागू नहीं कर पाई है. कुछ कुछ महीने बाद सीएम चंद सौ महिलाओं को राशि आवंटित करते हैं.



Source link

Leave a Comment