Last Updated:
आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड में भगदड़ से 11 फैंस की मौत पर कोच गौतम गंभीर ने दुख जताया और रोड शो की आवश्यकता पर सवाल उठाया.
गौतम गंभीर ने बेंगलुरु भगदड़ पर दी अपनी प्रतिक्रिया
हाइलाइट्स
- गौतम गंभीर ने रोड शो की आवश्यकता पर सवाल उठाया.
- भगदड़ में 11 फैंस की मौत पर गंभीर ने दुख जताया.
- गंभीर ने भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की बात कही.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड में जान गंवाने वाले फैंस के परिवार के लिए पूरा भारत दुखी है. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले भगदड़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मारे गए 11 लोगों के प्रति संवेदना जताई और कहा ऐसे रोड शो करने की जरूरत क्या है. टीम ने जीत दर्ज कर ली इसको लेकर जश्न मनाइए काफी है और अगर पुख्ता इंतजाम नहीं कर सकते तो ऐसे आयोजन को नहीं करना चाहिए.
कोच ने फैंस के साथ टीमों के जश्न मनाने के तरीके पर फिर से सोच विचार की बात कही. गंभीर ने आयोजकों से अधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया. “भविष्य में हमें इन रोड शो की योजना बनाते समय थोड़ा अधिक जागरूक होना चाहिए. हम इस तरह के जश्न को इनडोर आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं. हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था. फैंस उत्साहित हो जाते हैं, फैनबेस भावुक हो जाते हैं लेकिन इंसान की जान से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. आप किसी भी समय 11 लोगों को नहीं खो सकते. मेरे लिए रोड शो नहीं होना चाहिए था.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें