Last Updated:
Aaj Ka Vrishchik Rashifal 06 Sep: 6 सितम्बर 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का समय शुभ कारक है और लाभ कारक है. परंतु दोपहर के बाद हानिकारक योग बनने की संभावना है. जलाघात, जानवरों का हमला, छाती …और पढ़ें
आज 6 सितंबर 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए आज दिन और क्या कहता हैं ज्योतिषीय गणना. क्या आज का दिन रहेगा शुभकारक या फिर अशुभ कारक. है कोई ग्रह का दोष या फिर कुंडली में है खोट, क्या है उसके उपाय इस पर विस्तृत जानकारी देंगे.
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें हैं कि 6 सितम्बर 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह दिन के 11:27 बजे तक चंद्रमा शुभ कारक है और लाभ कारक है. परंतु 11:30 बजे के बाद चंद्रमा रोग कारक योग बनाएगा अर्थात जला घात , जानवरों का हमला , छाती में दर्द, उदर जन्य पीड़ा इत्यादि कष्ट कारक योग बन रहा है.
हो सकता है हमला
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के ऊपर अचानक शत्रु द्वारा घात लगा कर वार किया जा सकता है. बृहस्पति अष्टमस्त होने के कारण क्लेश कारक योग बन रहा है. चतुर्थ भाव में राहु होने के कारण शत्रु वृद्धि कारक योग बन रहा है. अचानक शत्रु द्वारा घात लगा कर वार किया जा सकता है ऐसा योग बन रहा है जिसके कारण शोकाकुल भी रहेंगे. क्योंकि कर्म भाव में केतु भी रहेंगे यानी केतु के कर्मस्त होने के कारण शोक कारक योग बन रहा है.
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के ऊपर अचानक शत्रु द्वारा घात लगा कर वार किया जा सकता है. बृहस्पति अष्टमस्त होने के कारण क्लेश कारक योग बन रहा है. चतुर्थ भाव में राहु होने के कारण शत्रु वृद्धि कारक योग बन रहा है. अचानक शत्रु द्वारा घात लगा कर वार किया जा सकता है ऐसा योग बन रहा है जिसके कारण शोकाकुल भी रहेंगे. क्योंकि कर्म भाव में केतु भी रहेंगे यानी केतु के कर्मस्त होने के कारण शोक कारक योग बन रहा है.
करें यह उपाय
शांति के लिए आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ और वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा. शनिवार होने के कारण सिंदूर को घी में मिला कर हनुमान जी के ऊपर अर्पण करना और काला तिल, गुड़ और जल मिश्रण करके पीपल के जड़ में अर्पण करना श्रेष्ठ कर होगा. यह सभी उपाय अति आवश्यक हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।