Last Updated:
Bharatpur News: भरतपुर की सात बेटियों का राजस्थान क्रिकेट संघ की अंडर 19 महिला चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ, जिससे जिले को गर्व और प्रेरणा मिली. प्रतियोगिता जयपुर में 4 सितंबर से शुरू होगी.

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों में कीर्ति कुमारी को सी टीम, खुशी चौधरी को जी टीम, लावण्या शर्मा और अनुष्का को एच टीम, जानवी सिसोदिया को आई टीम, जबकि साक्षी नाथावत और स्नेहा सिनसिनवॉर को के टीम में जगह मिली है. यह प्रतियोगिता जयपुर में 4 सितंबर से शुरू होगी और एक दिवसीय फॉरमेट में आयोजित की जाएगी. इस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की अंडर 19 महिला टीम का अंतिम 16 सदस्यीय दल चुना जाएगा. ऐसे में भरतपुर की बेटियों के पास राज्य टीम में जगह बनाने के साथ राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर होगा.
बधाइयों की गूंज और गर्व का पल
सचिव शत्रुघन तिवारी ने कहा कि यह उपलब्धि जिले की उभरती प्रतिभाओं और प्रशिक्षकों की मेहनत का परिणाम है. खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल समेत संघ के अध्यक्ष विष्णु लोहिया, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और संघ के सदस्य नाहर सिंह पैंगौर, वीनू सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, ज्ञानू जघीना, राहुल लोहिया, उत्तम शर्मा, मनीष भूरा, अमित सिंह, पावन कौनते, गिरीश शर्मा, अंकुर शर्मा, रविंद्र कौमारियाँ तथा वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया ने खिलाड़ियों को बधाई दी. चयन की खुशी में जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं और सभी ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह चयन भरतपुर की खेल प्रतिभा और महिला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई दिशा देने वाला साबित होगा.

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें