Last Updated:
पिछले 3 महीनों में 4 क्रिकेटर्स ने क्रिकेट के अलग अलग फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले महीने टेस्ट को अलविदा कहा जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मि…और पढ़ें
स्मिथ के बाद मैक्सवेल ने भी वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा.
हाइलाइट्स
- ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे को कहा अलविदा
- मार्च में स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का ऐलान किया था
- विराट-रोहित ने मई में टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया था
नई दिल्ली. क्रिकेट के धुरंधरों के संन्यास के लिए यह साल जाना जाएगा. साल 2025 में पिछले 3 महीनों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ क्रमश: टेस्ट और वनडे क्रिकेट को खेलना छोड़ दिया है जबकि इस लिस्ट में सोमवार को एक और नाम जुड़ गया. वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी जड़ने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने टी20 पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. मैक्सवेल 2015 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने अपने 13 साल के वनडे करियर में 2012 से 2025 तक में 149 वनडे मैचों में 3990 रन बनाए और 77 विकेट लिए.
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वनडे में उन्होंने 33.81 की औसत और 126.70 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाए. उन्होंने 3 शतक और 23 अर्धशतक बनाए. मैक्सवेल वनडे में एक उपयोगी ऑफ स्पिनर रहे हैं.जिन्होंने अपने करियर में चार बार 4 विकेट लिए. एक शानदार फील्डर के रूप में उन्होंने इस प्रारूप में 91 कैच भी लिए हैं.
RCB vs PBKS Final: फाइनल की दोनों टीमें तय… जीते कोई भी, बनेगा इतिहास, आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के वनडे क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि मैक्सवेल ने यह निर्णय भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए लिया है. बोर्ड ने यह भी बताया कि मैक्सवेल बिग बैश लीग और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. मैक्सवेल ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ खेला था. पैर की चोट के कारण मैक्सवेल मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए थे.
विराट कोहली-रोहित ने पिछले महीने टेस्ट को कहा था अलविदा
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. कोहली ने सोशल मीडिया पर वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वो वनडे खेलते रहेंगे जबकि टेस्ट अब नहीं खेलेंगे. विराट ने इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी टाटा बाय बाय कह दिया था. कोहली का लक्ष्य 2027 वनडे विश्व कप में खेलना है. रोहित ने कोहली से 5 दिन पहले टेस्ट क्रिकेट को छोड़ा था. रोहित भी सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे.रोहित ने कहा था कि वो युवाओं को मौका देना चाहते हैं इसलिए अब वो टेस्ट को छोड़ना चाहते हैं. विराट कोहली का टेस्ट करियर 14 का रहा. उन्होंने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 30 शतक के साथ 9,230 रन बनाए. रोहित ने 67 टेस्ट खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्द्धशतक आए. रोहित ने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए.
6 मार्च को स्मिथ ने वनडे से लिया था संन्यास
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 6 मार्च को वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. स्मिथ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे को अलविदा कह दिया. वह टेस्ट क्रिकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना जारी रखेंगे. सेमीफाइनल में हार के बाद स्मिथ ने अपने साथियों को अपने फैसले के बारे में बताया. 35 वर्षीय स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के बाहर होने के बाद यह घोषणा की थी. स्मिथ ने वनडे में 43.28 की औसत और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5800 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 164 रन था.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें