Last Updated:
India Vs UAE Asia Cup 2025 Weather Report: एशिया कप में भारत की टीम कोच गौतम गंभीर की योजना को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के अनुभव के साथ यूएई के खिलाफ दुबई में पहला मैच खेलेगी. जानिए मैच के दौरान…और पढ़ें
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पारंपरिक रूप से बल्ले और गेंद के बीच अच्छा बैलेंस देखने को मिलता है. आंकड़े बताते हैं कि यहां लिए गए विकेटों में से लगभग 64 प्रतिशत तेज गेंदबाजों के खाते में जाते हैं जबकि स्पिनर अक्सर बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं. यहां खेले गए मुकाबलों में औसत टी20 स्कोर लगभग 144 है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां अधिक हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए केवल 40 प्रतिशत जीत दर्ज की गई है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है.

यूएई बनाम भारत: मौसम का मिजाज
क्रिकेट फैंस बिना किसी रुकावट के खेल का मजा ले सकते हैं क्योंकि मौसम पूर्वानुमान 10 सितंबर को साफ आसमान की भविष्यवाणी कर रहा है. हालांकि, गर्मी की वजह से मैच देखने में परेशानी हो सकती है. तापमान 35°C तक पहुंचने की संभावना है और आर्द्रता का स्तर लगभग 65% रहेगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन
यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहेब, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, हैदर अली, मतीउल्लाह खान, सगीर खान, अकीफ राजा और एथन डी’सूजा
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें