Jokes: सब्जी खरीद रहा था शख्स, तभी बच्चे के साथ दिखी पुरानी मोहब्बत, फिर जो हुआ, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे!


प्यार में इंसान सिर्फ पागल ही नहीं होता, बल्कि कई बार ऐसे मजाकिया अनुभवों को भी जीता है कि जब दूसरे उन अनुभवों के बारे में सुनते हैं तो हंसी नहीं रोक पाते. आज हम आपको ऐसे ही प्यार से जुड़े कुछ मजेदार चुटकुले सुनाएंगे, जिन्हें सुनने के बाद आपको लगेगा कि चुटकुले हों तो ऐसे!

1. लड़का- “I Love you!”
लड़की- “शक्ल देखी है?”
लड़का- “हां, इतनी भी बुरी नहीं दिखती तुम, मैनेज कर लूंगा!”

2. वास्तविक जीवन में पुरुषों को अप्सरा नाम की सिर्फ पेंसिल मिलती है और महिलाओं को बादशाह नाम के मसाले! बाकी सब तो भ्रम है!

3. शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी, पति के सीने से लग के बोली- “सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे?”
पति- “हट पगली, कैसे सवाल पूछती है?”
पत्नि- “बताओ ना जान…”
पति- “मैं बोलूंगा, भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ, में रोक थोड़ी रहा हूं!”

4. संता- “लोग अपनी बीवी के बिना कैसे रह लेते हैं?”
बंता- “मैनेज करना पड़ता है…”
संता- “अरे, मेरे पड़ोसी की बीवी भी मायके चली जाती है तो मेरा मन नहीं लगता!”

5. I love you मैसेज भेजने के बाद जब रिप्लाई ना आए तो एक आस्ट्रेलियाई- “May be she is not interested in me.”
इंडियन- “तो क्या मैं आपकी ख़ामोशी को हां समझूं?”

6. संता सब्जी खरीद रहा था, तभी पुरानी मुहब्बत पर नज़र पड़ी. वो मुस्कुराई और Hello किया.
फिर अपनें बच्चे से बोली- “बेटा, मामा को नमस्ते करो.”
बच्चा मेरी तरह मासूम था बोला- “मम्मी, इतने तो आपने आलू नहीं खरीदे जितने मामा गिनवा दिए है मेरे!”

7. दो प्रेमियों ने सुसाइड की प्लानिंग की. 12345 बोलकर लड़का कूद गया. लड़की की बारी आई तो लड़की ने आंखें बंद करके मुंह फेर लिया. लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और जोर से बोला…“मुझे पता था चुड़ैल तू नहीं कूदेगी” तब से इस प्रथा की शुरुआत हुई ‘लेडीज फर्स्ट!’

8. एक व्यक्ति ने एक सुंदर महिला को देखा. वह उसके पास गया और बोला…“मुझे आपसे बहुत प्यार हो गया है, मैं आपके साथ अपना जीवन बिताना चाहता हूं. अभी तो मैं साधारण सा व्यक्ति हूं लेकिन कुछ ही सालों बाद मेरे पिताजी जो गंभीर अवस्था में हैं, उनके देहांत के बाद मैं 300 करोड़ का मालिक हो जाऊंगा”.
महिला ने इंप्रेस होकर उससे उसका बिजनेस कार्ड मांग लिया…
एक महीने बाद ही महिला उसकी सौतेली मां बन गई!



Source link

Leave a Comment