Live now
Last Updated:
Nepal Protests Live News: नेपाल में कर्फ्यू के बीच अगले प्रधानमंत्री की तलाश शुरू हो चुकी है. Gen Z आंदोलनकारियों की मीटिंग में काठमांडू के मेयर बालेन शाह और नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम …और पढ़ें
नेपाल में फिलहाल शांति, सेना ने संभाल रखी है कमान. (Photo : PTI)
कुछ युवाओं ने यह भी कहा कि संभावित नेताओं को इतनी क्षमता होनी चाहिए कि वे सेना के साथ बातचीत कर सकें और मंगलवार को हुई हिंसा व जान-माल के नुकसान की जिम्मेदारी लेने में सक्षम हों. विदेश में रह रहे नेपाली युवाओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया और अपने अनुभव व सुझाव साझा किए.
इस बीच, काठमांडू की गलियां बुधवार को कर्फ्यू के साए में वीरान रहीं. सेना ने सुबह से शाम तक प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर रात में कर्फ्यू बढ़ा दिया. संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट पर हुए हमलों के बाद सड़कों पर सिर्फ सुरक्षाबल नजर आए. 27 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. सेना का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल का फायदा उठा रहे हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
September 10, 2025 17:17 IST
Nepal Samachar LIVE: जब सुप्रीम कोर्ट में हुई नेपाल की चर्चा, सीजेआई बोले- हमें अपने संविधान पर गर्व है
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को राष्ट्रपति रेफरेंस की सुनवाई के दौरान पड़ोसी देशों नेपाल और बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई. मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने कहा, ‘हमें अपने संविधान पर गर्व है… पड़ोसी देशों की ओर देखिए… नेपाल में हमने देखा.’ इस पर जस्टिस नाथ ने जोड़ा, ‘और बांग्लादेश में भी.’ सॉलिसिटर जनरल (SG) ने दलील में आपातकाल का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया, तब जनता ने ऐसा सबक सिखाया कि न सिर्फ उनकी पार्टी हारी बल्कि वह खुद भी अपनी सीट हार गईं. उसके बाद दूसरी सरकार आई, लेकिन जनता को संभाल नहीं सकी. वही जनता फिर से इंदिरा गांधी को लेकर आई.’ इस पर CJI गवई ने कहा, ‘वह भी प्रचंड बहुमत के साथ.’ SG ने आगे जोड़ा, ‘यही हमारे संविधान की ताकत है. यह कोई राजनीतिक तर्क नहीं है.’ पूरी खबर पढ़ें