Agency:एजेंसियां
Last Updated:
PM Modi On Nepal Protests: पीएम मोदी ने लिखा कि नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है. उन्होंने कहा कि ‘नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.’
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में जारी जेन-जी प्रदर्शनों और हिंसा पर गहरी चिंता जताई. हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने के बाद उन्होंने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में नेपाल की स्थिति पर चर्चा की. मोदी ने एक्स पर नेपाली भाषा में भी संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा कि नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है और कई युवाओं की जानें गईं, जिससे वह बेहद व्यथित हैं. उन्होंने कहा, ‘नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.’ पीएम मोदी ने नेपाल के सभी नागरिकों से अपील की कि वे संयम और शांति बनाए रखें. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत हालात पर नजदीकी नजर बनाए हुए है और नेपाल के लोगों के साथ है.
आज दिनभरीको भ्रमणबाट फर्किएपछि सुरक्षा सम्बन्धी मन्त्रिपरिषद् समितिको बैठकमा नेपालको घटनाक्रमहरुको बारेमा विस्तृत छलफल भयो । नेपालमा भएको हिंसा हृदयविदारक छ । धेरै युवाहरुले आफ्नो ज्यान गुमाउनु परेकोमा मेरो मन अत्यन्तै विचलित छ । नेपालको स्थिरता, शान्ति र समृद्धि अत्यन्त…