नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक ऐसा मुकाबला खेला जाना है जिसका इंतजार हर एक फैन को था. क्वालिफायर 2 में अब से कुछ देर बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी. जो भी टीम ये मैच जीतेगी उसको मिलेगा फाइनल का टिकट और वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के साथ ट्रॉफी जीतने के लिए खेलेगी. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
दोनों ही टीम ने आज के इस अहम मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. पंजाब किंग्स की टीम में चोट की वजह से बाहर बैठे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI
प्रियंश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, वैशाक विजयकुमार, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज अंगद बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टोपली.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन खेले गए 7 मैचों में से ज्यादातर मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं. ऐसे में आज के मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी चुनकर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स ने यहां सबसे बड़ा स्कोर 243 रन का बनाया था.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इसमें से 17 मुकाबले में मुंबई को जीत मिली है जबकि 15 बार पंजाब की टीम जीती है. 26 मई को खेले गए मैच में मुंबई के खिलाफ पंजाब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
पंजाब की संभावित XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, विजय कुमार वैशाख
मुंबई की संभावित XI: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज अंगद बावा, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, रिचर्ड ग्लीसन.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: बारिश फिर हुई तेज
अहमदाबाद में मैच से एक दिन पहले भी काफी बारिश हुई थी और अब आज मैच को शुरू नहीं कराया जा सका है. पूर्वानुमान में बरसात होने की आशंका जताई गई थी और मैच से पहले टॉस के वक्त भी दोनों टीम के कप्तान ने कहा कि बादल छाए होने की वजह से गेंदबाजी करना ही पसंद करते. 8.40 में अंपायर मैदान का निरीक्षण करने वाले थे लेकिन बारिश फिर से जोर हुई और मैच शुरू होने का वक्त फिर टल गया. Ahmedabad Weather LIVE Updates: बारिश ने बर्बाद किया मुंबई और पंजाब का खेल, मैच नहीं हुआ तो फाइनल में कौन पहुंचेगा
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: मैच शुरू होने का इंतजार
बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी साझा की थी कि मैच को 8.25 में शुरू किया जा सकता है. अब ये वक्त भी हाथ से निकल चुका है. बारिश ने बार बार आकर मुकाबले में देरी कर दी है. फिलहाल तो पिच को कवर करके ही रखा गया है.
आपको यह बात बता दें कि अगर मुकाबला नहीं खेला जाता है तो पंजाब किंग्स बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. लीग स्टेज में अंक तालिका में बेहतर रैंकिंग हासिल करने की वजह से उनको यह फायदा मिलेगा.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: दोबारा कवर्स लाए गए
अभी अभी हमने बताया कि मैच दोबारा शुरू कराने को लेकर तैयारी की जा रही है और बारिश ने फिर से दस्तक दे दी. ग्राउंड स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए कवर्स से पिच को ढंक दिया है. बारिश तो हो रही है लेकिन ऐसी नहीं कि मैच को रद्द कर दिया जाए. खिलाड़ी मैदान पर ही हैं और बाउंड्री के पास वार्म अप कर रहे हैं.
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score :पिच से कवर्स हटाए गए
अहमदाबाद से बहुत ही अच्छी खबर आ रही है बारिशु रुक चुकी है और पिच के ऊपर से कवर्स भी हटा दिया गया है. मुंबई और पंजाब के टीम के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच कर इसका मुआयना कर रहे हैं. पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने पिच पर हाथ लगाकर इसकी नमीं को चेक किया. मुंबई के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने भी पिच को जाकर देखा.
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: बारिश रुकने का इंतजार
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: खराब मौसम के कारण मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच को रोक दिया गया है. कवर्स से मैदान को ढका गया है. शाम से ही अहमदाबाद में काले बादल आसमान में मंडरा रहे थे. बारिश रुकने पर मैच को शुरू किया जाएगा.
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score : पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI
प्रियंश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, वैशाक विजयकुमार, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज अंगद बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टोपली.
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score :पंजाब किंग्स में चहल की वापसी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव किया गया है. स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. मुंबई इंडियंस ने रीस टॉप्ली को आज के मैच में चोटिल ग्लीसन की जगह उतारा है.
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score : पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. हार्दिक पंड्या ने बताया कि आसमान में बादल है ऐसे में हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: आईपीएल ‘सेमीफाइनल’ मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए
टॉस के लिए हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर मैदान पर पहुंच चुके हैं. आईपीएल की ट्रॉफी साथ में रखी हुई है. आईपीएल क्वालिफायर 2 में जो जीतेगा वो फाइनल में पहुंचेगा.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: मुंबई के मैच विनर कौन
IPL 2025 के अपने पहले मैच में जॉनी बेयरस्टो ने शुक्रवार को एलिमिनेटर में GT के खिलाफ MI के लिए 22 गेंदों में 47 रन बनाए थे. अगर इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज आज रात भी वही प्रदर्शन दोहराते हैं तो इससे MI को खेल में जल्दी बढ़त लेने में मदद मिलेगी. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: पंजाब के मैच विनर कौन
अपने पहले IPL सीजन में, बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियंश आर्य ने मोहाली स्थित फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी का इरादा आज रात श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के लिए एक और मैच जिताऊ पारी खेलने का है. उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे जो 11 साल बाद IPL फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो क्या होगा?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालिफायर के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. अगर आज रात का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो पंजाब किंग्स फाइनल में RCB के खिलाफ क्वालिफाई कर जाएगी. मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में नीचे रहने की वजह से बिना खेले बाहर हो जाएगी. हालांकि जैसा ही हमने पहले बताया अहमदाबाद में मैच के दौरान बारिश की संभावना कम है तो मुंबई फैंस चिंता बिल्कुल ना करें.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: अहमदाबाद में आज रात का मौसम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (1 जून) को IPL 2025 का दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा. AccuWeather के अनुसार, आज बारिश के खलल डालने की संभावना नहीं है और फैंस पूरे 40 ओवर का मुकाबला देख सकते हैं.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: हेड टु हेड
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इसमें से 17 मुकाबले में मुंबई को जीत मिली है जबकि 15 बार पंजाब की टीम जीती है. 26 मई को खेले गए मैच में मुंबई के खिलाफ पंजाब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: क्या चहल आज खेलेंगे?
युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के पिछले दो मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर में और RCB के खिलाफ मुल्लांपुर में नहीं खेले थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आज के मैच के लिए फिट हैं.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: मुंबई की संभावित XI
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज अंगद बावा, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, रिचर्ड ग्लीसन.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: पंजाब की संभावित XI
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, विजय कुमार वैशाख
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: पंजाब किंग्स टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रियंश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, मुशीर नौशाद खान, विजयकुमार वैशाख, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिचेल ओवेन, हरनूर सिंह, पायला अविनाश.
PBKS vs MI लाइव स्कोर, IPL 2025 क्वालिफायर 2: मुंबई इंडियंस की टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, अश्वनी कुमार, रोबिन मिंज, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, रीस टोपली, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, चरिथ असलंका, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू.