Live now
Last Updated:
RCB Vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच महा मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. दोनों टीमों में से कोई भी मुकाबला जीते आईपीएल …और पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 फाइनल
RCB vs PBKS, IPL 2025 फाइनल लाइव स्कोर: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के जिस मुकाबले का इंतजार किया जा रहा था अब से कुछ देर में वो शुरू हो जाएगा. टूर्नामेंट का मेगा फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. टॉस आधा घंटा पहले 7 बजे होगा जबकि मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
आरसीबी ने पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जो गुरुवार, 29 मई को खेला गया था. वहीं, पीबीकेएस ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जो रविवार, 1 जून को खेला गया था.
📍 Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
📸 The 2⃣ captains gear up for Final Face-off ❤️
𝗔𝗥𝗘. 𝗬𝗢𝗨. 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬? ⏳ #TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/WG0cS0iTVv
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025