rcb vs pbks ipl 2025 final today live virat kohli Shreyas iyer | आईपीएल फाइनल आज, विराट का सपना या श्रेयस की जिद… किसकी होगी जीत


Live now

Last Updated:

RCB vs PBKS IPL 2025 Final LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को आज मंगलवार को नया चैंपियन मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू या पंजाब किंग्स पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती हैं. फाइनल मुकाबले को विराट कोहली बनाम श्रे…और पढ़ें

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा.

RCB vs PBKS IPL 2025 Final LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को आज मंगलवार, 3 जून को नया चैंपियन मिलने जा रहा है. 74 दिन से खेली जा रही इस टी20 लीग के फाइनल में ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने पहले कभी ट्रॉफी नहीं जीती है. अब आज या तो विराट कोहली की आरसीबी का सपना पूरा होगा या श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स चैंपियन बनेगी. पंजाब किंग्स ने एक दिन पहले जिस अंदाज में मुंबई इंडियंस की चुनौती ध्वस्त की, उससे फाइनल में उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है. लेकिन श्रेयस अय्यर यह कभी नहीं भूलेंगे कि अभी उस ‘हादसे’ को एक हफ्ते नहीं बीते हैं जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 100 बनाने के लिए नाकों चने चबवा दिए थे.

आईपीएल 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मौसम भी इस मुकाबले पर असर डाल सकता है. एक जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला सवा दो घंटे देरी से शुरू हुआ था. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स दोनों ही मौसम पर नजर बनाए रखेंगे. अगर बारिश की संभावना दिखी तो टीमें टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करती नजर आएंगी.

मौसम बिगाड़ सकता है खेल

RCB vs PBKS IPL 2025 Final LIVE: आरसीबी और पंजाब किंग्स का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यहां खेले गए पिछले मैच में बारिश ने खलल डाला था. बारिश के चलते खेल रात 9.45 बजे शुरू हुआ था. ऐसे में फाइनल की दोनों टीमें मौसम पर जरूर नजर रखेंगी. अगर बारिश की संभावना दिखी तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी.

आईपीएल को आज मिलेगा नया चैंपियन

RCB vs PBKS IPL 2025 Final LIVE: नमस्कार. आईपीएल फाइनल से जुड़े लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल 2025 का चैंपियन कौन होगा, इस सवाल का जवाब कुछ घंटे दूर है. आज शाम 7.30 बजे से इस मुकाबले का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी.दोनों ही टीमें पहले कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बनी हैं. इसलिए जो भी खिताब जीतेगी, वह आईपीएल चैंपियंस के क्लब में एंट्री मारेगी.



Source link

Leave a Comment