Sabun ko galne se bachane ke upay । साबुन को गलने से बचाने के आसान तरीके


How to stop soap from melting in rainy season: मौसम चाहे कोई भी अपने शरीर को साफ-सुथरा रखना जरूरी है. इसके लिए आप हर दिन स्नान करते होंगे. बॉडी से गंदगी, पसीने के कारण उत्पन्न हुए कीटाणुओं को साफ करने और शरीर को खुशबूदार बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के साबुन लगाते हैं. मार्केट में ढेरों वेरायटी, फ्रेगरेंस, शेफ, साइज, डिजाइन, रंगों में साबुन मिलते हैं. कुछ हर्बल, आयुर्वेदिक तो कुछ केमिकल युक्त साबुन होते हैं. आप चाहे जो भी साबुन इस्तेमाल करते हों, आपने गौर किया होगा कि नया साबुन दो ही दिनों में गल सा जाता है. खासकर, बारिश के मौसम में साबुन साबुनदानी में रखे-रखे भी गीला, लिसलिसा सा हो जाता है. आप भी साबुन के जल्दी गलने से परेशान हैं तो इन उपायों से साबुन को गलने से बचा सकते हैं. कई दिनों तक चलता रहेगा आपका सोप (Soap).

साबुन को गलने से बचाने के उपाय

– नया साबुन निकाले एक से दो दिन भी नहीं हुआ कि पूरे साबुन का बुरा हाल हो गया. हाथ में उठाते ही पूरी हथेलियों में साबुन का लेयर लग जाता है. काफी लोग इससे परेशान रहते हैं. सबसे पहले तो आप अगर नया साबुन निकाल रहे हैं तो उसे आधे भाग में काट दें. एक हिस्सा ही इस्तेमाल करें, दूसरे को रख दें.

– साबुन को साबुनदानी में रखते हैं तो साबुन के प्लास्टिक रैपर को फेकें नहीं, बल्कि इस्तेमाल के बाद इसी रैपर में डालकर रख दें. इससे नहाते समय डायरेक्ट पानी के छींटे सोप पर नहीं पड़ेगा.

-जिन लोगों का बाथरूम काफी छोटा होता है, उनके यहां साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, शैम्पू आदि रखने की प्रॉपर जगह नहीं होती है. ऐसे में साबुनदानी में रखे साबुन पर लगातार पानी पड़ने से वह गलता रहता है. आप दीवार पर एक छोटा सा होल्डर जैसा बनाकर टांग दें.

-डायरेक्ट धूप में साबुन न रखें, इससे ये हार्ड हो सकता है. इसकी खुशबू भी खो सकती है.

-बाथरूम छोटा है, साबुन रखने का कोई प्रॉपर जगह नहीं है तो आप इसे बाहर भी रख सकते हैं. हमेशा हवादार, सूखी जगह पर ही साबुन स्टोर करें.

– दो साबुन को कभी भी साथ न रखें, खासकर जब दोनों ही साबुन खुशबू में अलग हों तो.

-स्नान करने के बाद हमेशा साबुन सुखाकर ही साबुनदानी में रखें. ऐसी साबुनदानी खरीदें जिसके तले में छेद हो, ताकि पानी निकल जाए.

-मानसून में वातावरण में नमी अधिक होती है, जिससे साबुन भी गलने लगता है. जिस दिन बारिश लगातार हो उस दिन साबुन को बाथरूम से बाहर कहीं खुले में रखें ताकि प्रॉपर हवा मिले.-



Source link

Leave a Comment