Last Updated:
Salasar Balaji Temple: 7 सितंबर 2025 को लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण के कारण सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन बंद रहेंगे. भक्त केवल दोपहर 12:50 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और श…और पढ़ें

मंदिर के श्री राम पुजारी ने बताया कि 7 सितंबर को भक्त केवल दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक ही दर्शन कर पाएंगे. इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी श्रद्धालु को दर्शन का अवसर नहीं मिलेगा. ग्रहण काल शुरू होते ही मूर्तियों को कपड़े से ढक दिया जाएगा और मंदिर परिसर में पूजा अनुष्ठान भी रोक दिए जाएंगे. भक्तों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी समय को ध्यान में रखते हुए बनाएं ताकि किसी तरह की असुविधा न हो
ग्रहण समाप्त होने के बाद परंपरा के अनुसार मंदिर में विशेष शुद्धिकरण और अनुष्ठान किए जाएंगे. पुजारी और सेवक पूरे विधि विधान से मूर्तियों का स्नान हवन और पूजा करेंगे जिसके बाद मंदिर के कपाट 8 सितंबर की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पुनः खोले जाएंगे. तब से भक्त सामान्य रूप से दर्शन कर पाएंगे. यह प्रक्रिया हर ग्रहण के दौरान अपनाई जाती है और इस बार भी वही नियम लागू होंगे
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. इसी कारण देव प्रतिमाओं को ढक दिया जाता है ताकि उन पर कोई विपरीत असर न पड़े. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसका पालन करना आवश्यक है. ग्रहण समाप्ति के बाद ही विशेष पूजा और शुद्धिकरण से मूर्तियों को पुनः भक्तों के दर्शन के लिए प्रस्तुत किया जाता है. सालासर धाम के भक्तों के लिए यह सूचना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 7 सितंबर को दोपहर के बाद उन्हें दर्शन का अवसर नहीं मिलेगा और अगली सुबह ही कपाट फिर से खुलेंगे