virat kohli targeted by monty panesar I 10 रन बनाने के मोहताज दे रहे विराट को ज्ञान, पनेसर ने बताई रिटायरमेंट की वजह


Last Updated:

पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना ​​है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बार-बार जूझने की समस्या का संभवत: समाधान नहीं मिलने के कारण विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.पनेसर का म…और पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने दिया विराट कोहली पर बेतुका बयान

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास लिया.
  • पनेसर का मानना है कि कोहली ऑफ स्टंप की गेंदों से जूझते रहे.
  • कोहली ने 2018 में इंग्लैंड में शानदार वापसी की थी.

नई दिल्ली. जब कोई अपना कद देखे बिना दूसरे बड़े कद की शख्सियत के बारें में बात करें तो वो कहावत जेहन में आती है कि सूप तो सूप चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद . इंग्लैंड के पूर्व  स्पिनर मोंटी पनेसर का कुछ ऐसा ही हाल है कभी 10 रन पार करने के लिए जूझने वाले विराट की बल्लेबाजी की तकनीक पर बात कर रहे है.  पनेसर का मानना ​​है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बार-बार जूझने की समस्या का संभवत: समाधान नहीं मिलने के कारण विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट खेलने वाले और 2012 में भारत में अपनी टीम को टेस्ट श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पनेसर का मानना ​​है कि कोहली को इंग्लैंड के अपने पिछले दौरों की तुलना में ऑफ स्टंप के आसपास घूमती गेंदों से निपटना अधिक कठिन लगता.कोहली ने 2014 के खराब दौरे के बाद 2018 में इंग्लैंड में शानदार वापसी की। वर्ष 2014 में जेम्स एंडरसन ने इस दिग्गज बल्लेबाज को काफी परेशान किया.

पनेसर पहले तोलो फिर बोलो 

बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर पनेसर ने कहा, ‘‘कोहली के साथ जो हुआ है वह यह है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद, पांचवें स्टंप की लाइन, विशेषकर ऑस्ट्रेलिया में तेज उछाल वाली पिचों पर वह संघर्ष कर रहे थे.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उन्होंने शायद सोचा होगा कि इंग्लैंड में गेंद और ज्यादा स्विंग करेगी, उन्होंने शायद ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर समस्या का समाधान नहीं निकाला. मुझे लगता है कि शायद यही एक कारण रहा होगा कि उन्होंने संन्यास लेने और अपनी सारी ऊर्जा आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में लगाने के बारे में सोचा.

विराट अपनी कमजोरी दूर नहीं कर पाए 

पनेसर ने कहा कि कोहली के पास 2018 में वापसी करने के लिए जवाब थे लेकिन अपने करियर के इस पड़ाव पर ऐसा करना स्वाभाविक रूप से बहुत कठिन होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने सभी प्रारूपों में एक क्रिकेटर के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वे टेस्ट क्रिकेट के शानदार दूत रहे हैं. उन्हें शायद लगता है कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, उन्होंने सब कुछ हासिल किया है और शायद उन्हें लगता है कि युवाओं के लिए आगे आने का समय आ गया है.’’ पनेसर ने कहा, ‘‘कोहली के लिए 2018 के प्रदर्शन को दोहराना बहुत कठिन होगा. एक साधारण तथ्य यह है कि वह पिछले 12 से 18 महीनों से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर जूझ रहे हैं. उनके पास इसका कोई समाधान नहीं है.

homecricket

10 रन बनाने के मोहताज दे रहे विराट को ज्ञान, पनेसर ने बताई रिटायरमेंट की वजह



Source link

Leave a Comment