Last Updated:
Vrindavan Free Stay : वृंदावन का एक ऐसा आश्रम है, जो लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. भूखे को भोजन और निराश्रित को आसरा दे रहा है. इस आश्रम में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है.
वृंदावन के नीम करौली बाबा मंदिर के पास परिक्रमा मार्ग स्थित गोरे दाऊ जी आश्रम में आपको यह सुविधा मिलेगी. यहां रहने, खाने की व्यवस्था नि:शुल्क मिल जाएगी. बस आपको अपना आधार कार्ड दिखाकर रहने के लिए कमरा आप ले सकते हैं.
उत्तर प्रदेश का मथुरा और यहां से 12 किलोमीटर दूर स्थित है, वृंदावन. यहां आस्था की दृष्टि से हजारों श्रद्धालु हर दिन भगवान बांके बिहारी के दर्शन के लिए आते हैं. कोई भक्त यहां आकर ढाई हजार या 5000 का किराए पर रूम लेता है. किसी भक्त को यहां भोजन भी करने के लिए पैसे नहीं होते हैं. भगवान बांके बिहारी ने सभी भक्तों को एक समान मानते हुए यहां रहने खाने की व्यवस्था नि:शुल्क कर रखी है.
वृंदावन का एक ऐसा आश्रम है, जो लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. भूखे को भोजन और निराश्रित को आसरा दे रहा है. इस आश्रम में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है. 24 घंटे मंदिर के दरवाजे यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुले रहते हैं. वृंदावन के गोरे दाऊजी मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु जाकर विश्राम करते हैं और भोजन आदि की व्यवस्था यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई है.
गोरे दाऊजी मंदिर के महंत गोविंद दास महाराज ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि कोई भी भक्त यहां भूखा नहीं सोता है. आश्रम में रहने खाने की व्यवस्था निशुल्क है. किसी से कोई शुल्क निर्धारित कर नहीं लिया जाता है. अगर कोई व्यक्ति दान देना चाहता है, तो वह संत और गौ सेवा के साथ-साथ ब्रज वासियों की सेवा का अवसर उठा सकता है.
उन्होंने बताया कि 70 वर्षों से लगातार इस सेवा को गोरे दाऊजी आश्रम कर रहा है. भूखे को भोजन देना, निराश्रित को आश्रय देना, गोरे दाऊजी आश्रम की प्रमुखता है. महंत गोविंद दास महाराज ने यह भी बताया कि हर दिन प्रसादी 11:00 बजे तक चलती है. जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है. हर दिन प्रसाद भी बदल बदल कर तैयार की जाती है और भक्त उसका आनंद लेते हैं.
About the Author
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें