Last Updated:
पिछले WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है. अगर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला ये फाइनल बारिश में धुल जाता ह…और पढ़ें
फाइनल में बारिश ने खलल डाला तो कौन बनेगा चैंपियन
हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल लॉर्ड्स में होगा.
- बारिश से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा.
- 16 जून रिजर्व डे रखा गया है, बारिश से खेल रुका तो.
नई दिल्ली. इंग्लैंड में ट्रिपल W की कहानी बहुत सुनने को मिली है जिनमें से एक W क्रिकेट के मैदान पर बहुत अहमियत रखता है खासतौर पर अगर बात किसी टूर्नामेंट के फाइनल की हो. वेदर यानि की मौसम इंग्लैंड में पल पल बदलता है और बारिश का खतरा हमेशा बना रहता है और ऐसे में 11 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी इस बात का डर बना हुआ है.
फाइनल में रद्द हुआ तो क्या होगा
रिजल्ट के लिए रिजर्व डे
पिछले दो WTC फाइनल इंग्लैंड में खेले गए और दोनों में विनर टीम देखने को मिली. पहला खिताब न्यूजीलैंड और दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता और दोनों में तय समय पर मैच का नतीजा आ गया. इस बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए 16 जून का दिन रिजर्व किया गया है. अगर बारिश या किसी भी वजह से पांच दिनों के खेल में रुकावट आती है तो 16 जून के दिन भी मैच होगा. अगर इस दिन भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को इस चैंपियनशिप का विजेता घोषित किया जाएगा. वहीं ये छठवां दिन मैच के नतीजे के लिए नहीं है, ये केवल उसी वक्त के लिए है कि अगर बारिश होती है और इसके चलते मैच रुक जाता है और खराब मौसम की वजह से पूरा मैच नहीं हो पता, तब ही रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा. वैसे मौसम विभाग की माने तो मैच निर्धारित समय में खत्म होगा और कोई बड़ी बात नहीं कि हमें चैंपियन टीम 4 दिन में ही मिल जाए.